windies

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में विंडीज को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। यह दूसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा। टेस्ट मैच पांचवे दिन के अंतिम घंटे तक चला और अंत में वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।

विंडीज़ की तरफ से शाई होप ने दोनों पारियों में शतक लगाया और मैन आफ द मैच बने। शाई होप ने दूसरी पारी में नाबाद 118 रनों की पारी खेली। होप के अलावा दूसरी पारी में क्रेग ब्रैथवेट ने भी 95 रनों की पारी खेली और दोनों ने आपस में 144 रन की शानदार साझेदारी की। जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज़ टीम को जीत मिली। शाई ने 211 गेंदों में 14 चौकों की मदद से नाबाद 118 रन बनाए। वेस्टइंडीज को 2000 के बाद से पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट में जीत दिला दी।

इंग्लैंड से मिले 322 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने मैच के 5वें दिन 53 रन पर ही कीरेन पॉवेल (23) और काइल होप (0) का विकेट गंवा दिया था। लेकिन तीसरे विकेट के लिए 144 रन की मैच जिताऊ शतकीय साझेदारी कर वेस्टइंडीज को पांच विकेट से जीत दिला दी। बता दें कि मैच की पहली पारी में चौथे विकेट के लिए भी इन दोनों बल्लेबाजों ने 246 रन की साझेदारी की थी।