Gone with the wind

भारत में जब भी कोई फिल्म रिलीज़ होती है, डायरेक्टर यही सोचते हैं कि वो फिल्म सौ करोड़ी क्लब में शामिल हो भी पाएगी या नहीं. लेकिन आ हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने ना केवल देश-दुनिया में सुर्खियाँ बटोरी बल्कि ऑस्कर और कई बड़े अवार्ड भी अपने नाम किये. इस फिल्म की कमाई सुनकर तो आप दांतों तले अपनी अंगुलियाँ दबाने को मजबूर हो जायेंगे. जी हाँ, 80 साल पहले आई इस फिल्म ने आज के हिसाब से लगभग 24000 करोड़ रुपये की कमाई की थी तो आपका हैरान होना लाजिमी है। जी हां, क्लार्क गेबल और विवियन ले की मुख्य भूमिकाओं वाली हॉलीवुड फिल्म ‘गॉन विद द वाइंड’ को इतिहास की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में माना जाता है और इसने कमाई के तमाम रिकॉर्ड बनाए थे।

gone with the wind

 

फिल्म ‘गॉन विथ द विंड’ वर्ष 1939 में रिलीज़ हुई थी. यानी  भारत की आजादी से पहले आई थी। आज से करीब 80 साल पहले इसे बनाने में 38.5 लाख डॉलर खर्च हुए थे। इस फिल्म ने उस जमाने में 39 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा की कमाई की थी। यानी इस फिल्म के उस जमाने के कलेक्शन को महंगाई के हिसाब से बैठाया जाए तो 2017 में इस फिल्म की कमाई लगभग 24 हजार करोड़ रुपये बैठती है।

gone with the wind

 

अपने जमाने में ‘गॉन विथ द विंड’ एक शानदार फिल्म थी। फिल्म प्रेमियों के दिलों में आज भी ये फिल्म समाई हुई है। शायद इसी लिए दुनिया की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है।