• थे

न्यूजर्सी :

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ की है. एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक अच्छे इंसान हैं और बहुत बेहतर काम कर रहे हैं. ट्रंप के अनुसार भारत का उनसे बेहतर दोस्त नहीं हो सकता है. उन्होंने संकेत देते कहा कि वह 2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल हो सकते हैं. ट्रंप के अनुसार, मेरे भारत और प्रधानमंत्री मोदी के साथ बेहतर रिश्ते रहे हैं. वे अच्छे दोस्त थे. उन्हें लगता है कि पीएम मोदी एक महान शख्स हैं और बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. यह एक आसान काम नहीं है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि भारत का मुझसे बेहतर अमेरिकी दोस्त और राष्ट्रपति कभी नहीं मिला. वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति बाइडेन और बराक ओबामा की तुलना में भारत के साथ उनके बेहतर संबंध थे.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस बारे में आपको पीएम मोदी से बात करना होगा, मुझे नहीं लगता कि भारत के साथ उनसे बेहतर किसी अमेरिकी राष्ट्रपति के संबंध रहे होंगे. गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में नवंबर 2020 को हुए राष्ट्रपति चुनाव हार गए थे, मगर उन्होंने चुनाव में हार नहीं मानी थी. इस दौरान उन्होंने धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे. इसके बाद उनके समर्थकों ने 6 जनवरी को कैपिटल हिल, संसद भवन परिसर में उग्र प्रदर्शन किए थे.