पाकिस्‍तानी पीएम इमरान खान अपने सतही ज्ञान को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया में बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं। इमरान खान ने एक ताजा इंटरव्‍यू में दावा किया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल जाते हैं और उसके बाद जम्‍मू-कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 को खत्‍म कर दिया जाता है। इमरान खान अपने इस जवाब पर अब बुरी तरह से फंस गए हैं। दरअसल, पीएम मोदी ने इजरायल की यात्रा जुलाई 2017 में की थी, वहीं जम्‍मू-कश्‍मीर विशेष दर्जा साल 2019 में खत्‍म किया गया था।

इस तरह से पीएम मोदी की इजरायल यात्रा के करीब दो साल बाद जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 को खत्‍म किया था। वहीं पाकिस्‍तानी पीएम का दावा है कि भारतीय प्रधानमंत्री की इजरायल यात्रा के ठीक बाद इस विशेष दर्जे को खत्‍म किया गया। इमरान ने इसी इंटरव्‍यू में यह भी माना कि भारत और इजरायल की दोस्‍ती बहुत मजबूत है। असल में इमरान खान कश्‍मीर बहाने पीएम मोदी और इजरायल को घेरना चाहते थे लेकिन वह खुद ही बुरी तरह से फंस गए।

‘भारत अब विश्व क्रिकेट को नियंत्रित करता है’
इसी इंटरव्‍यू में इमरान खान ने पाकिस्तानी क्रिकेट पर भी बात की और बीसीसीआई को दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड करार दिया। Middle East Eye के साथ इंटरव्यू में अलग-थलग पड़ चुके पाकिस्तान क्रिकेट पर इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान के साथ दौरा रद्द करते इंग्लैंड ने खुद को नीचे गिराया। मुझे लगता है कि इंग्लैंड के भीतर यह भावना है कि वह पाकिस्तान जैसे देशों के साथ खेलकर एहसान करते हैं। इसका कारण है पैसा क्योंकि पैसा ही अब सबसे बड़ा खिलाड़ी है। खिलाड़ियों के लिए भी और क्रिकेट बोर्ड के लिए भी। उन्होंने कहा कि भारत का क्रिकेट बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। भारत के पास पैसा है इसलिए मूल रूप से भारत अब विश्व क्रिकेट को नियंत्रित करता है।

‘भारत के पास बहुत अधिक पैसा’
इमरान खान ने कहा कि कोई भी भारत के साथ ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेगा क्योंकि उन्हें पता है कि भारत बहुत अधिक पैसा पैदा करता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बीते दिनों तगड़ा झटका तब लगा जब मैच से कुछ मिनट पहले ही न्यूजीलैंड की टीम ने अपना दौरा रद्द कर दिया। आतंकी हमले के खतरे के चलते टीम होटल में अपने कमरे से बाहर ही नहीं निकली और स्वदेश लौट गई। इसके बाद इंग्लैंड ने भी अपनी पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था।

अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय को जोड़ने की आवश्यकता पर जोर देते हुए, इमरान खान ने कहा कि 20 साल के गृहयुद्ध ने देश को तबाह कर दिया है। तालिबान सरकार अंतरराष्ट्रीय मंजूरी हासिल करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान को अलग-थलग करने और प्रतिबंध लगाने से बड़े पैमाने पर मानवीय संकट पैदा होगा। इमरान खान पहले भी अपने कई झूठे बयानों को लेकर बुरी तरह से घिर चुके हैं।