रूस और यूक्रेन के बीच जंग को 35 दिन पूरे हो चुके हैं. रूसी सैनिक लगातार यूक्रेनी शहरों में बमबारी कर रहे हैं, जिससे तमाम शहर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं. मंगलवार को मायकोलाइव में रूस ने रीजनल एडमिनिस्ट्रेटिव हेडक्वार्टर की बिल्डिंग पर रॉकेट अटैक किया. इस हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई. 33 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है.

रूस का दावा- सेना ने यूक्रेन के 123 एयरक्राफ्ट्स और 74 हेलिकॉप्टर्स किया तबाह

रूस ने दावा किया है कि उसकी सेना ने यूक्रेन के 123 एयरक्राफ्ट्स, 74 हेलिकॉप्टर्स को तबाह कर दिया है. इसके अलावा 309 मानव रहित विमान, 172 मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम, 1568 स्पेशल मिलिट्री ऑटोमोटिव इक्विपमेंट्स, 721 फील्ड आर्टिलरी व मोर्टार्स, 1721 टैंक और अन्य बख्तरबंद वाहनों को भी तबाह किया है.

यूक्रेन के पत्रकार को हिरासत में लिया गया

यूक्रेन में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स का कहना है कि ज़ापोरिज्जिया क्षेत्र में रूसी सेना ने एक स्थानीय पत्रकार को गिरफ्तार किया है और उसे “उसके कार्यों की जांच” के लिए डोनेट्स्क क्षेत्र में ले जाया गया है. पत्रकार की बहन का हवाला देते हुए, संघ ने कहा कि रूसियों ने इरीना दुबचेंको पर एक घायल यूक्रेनी सैनिक को शरण देने का आरोप लगाया.

‘यूक्रेनी भोले नहीं हैं’: ज़ेलेंस्की

रूस ने कहा है कि, वो यूक्रेन से बातचीत के बाद राजधानी कीव की घेराबंदी खत्म करने और राजधानी के बाहर से जमा सेना को हटाने के लिए तैयार है. लेकिन, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के दावे पर सवाल उठाए हैं और उन्होंने कहा कि, ‘यूक्रेनी भोले नहीं हैं.’ यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि, “बेशक, हम सभी जोखिमों को देख रहे हैं. लेकिन, हमें उस राज्य के कुछ प्रतिनिधियों के शब्दों पर भरोसा करने का कोई कारण नहीं दिखता जो हमारे विनाश के लिए लगातार युद्ध कर रहे हैं.”