xiaomi-mi-pocket-speaker-2-7-hour-battery-life-launch-india

Xiaomi ने भारत बाजार में अपने लेटेस्ट ऑडियो प्रोडक्ट Mi Pocket Speaker 2 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्पीकर की कीमत 1,499 रुपये रखी है. ग्राहक इसे कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. ग्राहकों को ये ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

ब्लूटूथ 4.1 कनेक्टिविटी के साथ Mi Pocket Speaker 2 की कवरेज 10 मीटर तक है. इसकी बैटरी 1200mAh की है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज के बाद इसे 7 घंटे तक लागातार चलाया जा सकता है. इसका वर्किंग टेम्परेचर 10 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच है और USB पॉवर इनपुट 5V/ 1A (5W) है.

इसमें 5W स्पीकर दिया गया है. इस स्पीकर की बॉडी पॉलिकार्बोनेट और ABS मटेरियल की बनी हुई है. जबकि इसका अपर सरफेस एलुमिनियम अलॉय का बना हुआ है. इसके फ्रंट में LED स्टेटस इंडीकेटर दिया गया है और इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन भी दिया गया है. इससे यूजर्स कॉल रिसीव कर सकते हैं. साथ ही कॉल आने पर म्यूजिक ऑटोमैटिकली पॉज हो जाएगा.