xiaomi

चीन की दिग्गज टेक्नॉलॉजी कंपनी शाओमी ने दावा किया है कि कंपनी ने अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की सेल के दौरान शाओमी स्मार्टफोन सिर्फ 48 घंटे में 10 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बेच दिए। बता दें कि इन दोनों ई-कॉमर्स कंपनियों पर सेल चल रही है और भारी छूट भी दी जा रही है।

शाओमी के मुताबिक यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है। क्योंकि पिछले फेस्टिव सीजन में कंपनी ने 18 दिन में 10 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बेचे थे। शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड मनु कुमार जैन ने कहा है कि यह भारत के इतिहास में सबसे तेज बिकने वाला रिकॉर्ड है। पिछले दिवाली सेल में हमने यही आंकड़े 18 दिन में छूए थे, लेकिन इस बार यह सिर्फ 48 घंटे में पूरे हो गए।

मनु जैन के मुताबिक, ‘इस तरह का रिकॉर्ड इंडस्ट्री में पहली बार हुआ है और यह शाओमी इंडिया के लिए माइलस्टोन की तरह है। शाओमी फ्लिपकार्ट और अमेजॉन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर नंबर-1 ब्रांड है। अमेजॉन ग्रेट इंडिया शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान बेचा जाने वाला हर 9 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन में 8 शाओमी के हैं।’

शाओमी ऑनलाइन सेल के हेड ने रघु रेड्डी ने कहा है, ‘हमारे लगातार बेहतर प्लान और हार्ड वर्क की बदौलत हमने यह भी सुनिश्चित किया है कि ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन Redmi 4 और Redmi Note 4 आउट ऑफ स्टॉक न हो। जो हमने 48 घंटे में रिकॉर्ड बनाया है ऐसा अभी तक किसी भी ब्रांड ने नहीं किया है।’