yogi

लखनऊ : आज नवरात्र के मौके पर उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच कालिदास मार्ग पर स्थित सीएम आवास में प्रवेश कर सकते हैं। हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन योगी के पुरोहितों का कहना है कि वह बुधवार के दिन शुभ मुहूर्त में सरकारी आवास में प्रवेश करेंगे।

आ रही ख़बरों के मुताबिक आज सुबह सीएम आवास में कलश की स्थापना की जायेगी। कलश की पूजा करीब डेढ़ घंटे तक चलेगी उसके बाद फलाहार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सीएम योगी 150 विधायकों के साथ मौजूद रहेंगे।

आज के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सीएम आवास में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

कल यानी मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की नेमप्लेट फिर से बदल दी गयी है। नेमप्लेट आदित्यनाथ योगी के नाम की थी जिसे हटाकर योगी आदित्यनाथ लिखा गया है।
आपको बता दें कि शपथ ग्रहण करने के बाद से योगी आदित्यनाथ वीवीआईपी गेस्ट हाउस में रह रहे हैं, उन्होंने अभी तक सीएम आवास में प्रवेश नहीं किया है। हालांकि योगी ने सीएम आवास का रुद्राभिषेक करवाकर शुद्धिकरण करवा दिया है।