उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार ने सत्ता में आते ही अपने आरक्षण विरोध को दर्शा दिया है, आरक्षण पर मुख्यमंत्री योगी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के परास्नातक कोर्स में से SC,ST और OBC का कोटा ख़त्म करने का आदेश पारित कर दिया है।

हालांकि यह आरक्षण पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने अपनी सरकार के दौरान सन 2006 में लागू किया था, जिसके तहत राज्य स्तरीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सरकारी कॉलेज के साथ सभी प्राइवेट कॉलेजों में SC,ST और OBC का कोटा लागू किया गया था। यह कोटा स्नातक और परास्नातक दोनों ही कोर्सों के लिए समान्य रूप से लागू किया गया था। अब यह देखना है कि ये बड़े राजनितिक दल सपा और बसपा इस मुद्दे पर क्या प्रतिक्रिया लेते हैं।

समाजवादी चिकित्सा प्रकोष्ठ से जुड़े हुए डॉक्टर रामप्रकाश राजपूत नें बताया कि योगी सरकार के इस फैसले से SC,ST और OBC के छात्रों में काफी गुस्सा है और इस मुद्दे पर वह योगी सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

OBC-riservation1

OBC-riservation2