Yogi Adityanath, Adityanath, New UP CM, Narendra Modi, Uttarpradesh, Amit shah, Kashiram, Smriti Upwan

लखनऊ. योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 21 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के कुछ ही घंटों बाद कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई है। इस बैठक में योगी कुछ अहम फैसले कर सकते हैं। अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाली इस बैठक पर सभी की निगाहें तिकी हुई हैं।

खबर है कि इस बैठक में पूरे प्रदेश में बूचड़़खाने बंद करने का आदेश दिया जा सकता है। साथ ही किसानों की कर्ज माफी का फैसला भी लिया जा सकता है। पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कई चुनावी सभाओं में वादा कर चुके हैं कि किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा।

केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह तो लोकसभा में भी ऐलान कर चुके हैं कि यूपी में नई सरकार किसानों का कर्ज माफ कर देगी और उसका सारा भार केंद्र सरकार उठाएगी.

वहीं यूपी की कानून-व्यवस्था को लेकर भी कोई फैसला लिया जा सकता है। योगी कैबिनेट की बैठक के बाद 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।