Asian Youth Olympics

नई दिल्ली: थाइलैंड में 25 अप्रैल से शुरू होने वाले एशियन यूथ ओलम्पिक क्वालीफायर के लिए भारत की अंडर-18 पुरुष और महिला हॉकी टीम के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया है। भारत की पुरुष टीम को इस टूर्नामेंट में दक्षिण कोरिया, जापान, हांगकांग, कम्बोडिया के साथ पूल-ए में रखा गया है।

वहीं महिला टीम को कोरिया, थाईलैंड, सिंगापुर के साथ पूल-बी में रखा गया है। यह टूर्नामेंट थाईलैंड में 25 अप्रैल से शुरू हो रहा है। पांच दिनों तक चलने वाला यह टूर्नामेंट 15-18 साल तक के खिलाड़ियों के लिए है। भारत की पुरुष हॉकी टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत कम्बोडिया के खिलाफ करेगी जबकि महिला टीम सिंगापुर के खिलाफ अपने पहले मैच में उतरेगी। हॉकी फाइव फॉर्मेट में खेला जाएगा।

क्वालीफायर को लेकर हॉकी इंडिया (एचआई) के हाई परफॉर्मेंस निदेशक डेविड जॉन ने कहा, “इस टूर्नामेंट में जीतने के बाद टीम यूथ ओलम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। इसलिए हमें वहां जाना है और जीतना है। यह चुनौतीपूर्ण है क्योंकि यह फाइव फॉर्मेट में खेला जाएगा। यह हमारे लिए मुश्किल होगा क्योंकि इस टूर्नामेंट में कुछ भी निश्चित नहीं होगा।