Zimbabwe President Wife

जिम्बाब्वे के प्रेसिडेंट रॉबर्ट मुगाबे की पत्नी ग्रेस मुगाबे को भागने से रोकने के लिए दक्षिण अफ्रिका पुलिस ने देश की बॉर्डर पर रेड अलर्ट जारी कर दिया है। 52 वर्षीय मुगाबे के ऊपर 20 वर्षीय मॉडल गेब्रिएला एंजेल्स को जोहान्सबर्ग के एक होटल के अंदर पीटने का आरोप लगा हुआ है।

मुगाबे पर यह आरोप है कि उन्होंने इलेक्ट्रिक केबल से गेब्रिएला की पिटाई की थी जिम्बाब्वे की प्रथम महिला मुगाबे ने राजनयिक प्रतिरक्षा की मांग की थी और फिलहाल उन पर अभी तक कोई भी आरोप नहीं लगाया गया है। हालांकि साउथ अफ्रिका के पुलिस मिनिस्टर फिकिले मबलुला का कहना है कि जिम्बाब्वे के प्रेसिडेंट रॉबर्ट मुगाबे की पत्नी ग्रेस मुगाबे को देश से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। पुलिस के अनुसार मुगाबे ने अभी तक भागने की कोशिश नहीं की है।

पुलिस ने बताया है कि इस मामले की सुनवाई मंगलवार को मुगाबे को इस मामले के चलते कोर्ट में पेश होना था, मगर वह किसी कारण से कोर्ट नहीं पहुंची थी। सूत्रों की मानें तो 20 वर्षीय मॉडल गेब्रिएला को मुगाबे ने जोहानिसबर्ग में अपने बेटों के साथ देखा था, जिसकी वजह से उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने गेब्रिएला के साथ मारपीट की थी।

प्रेसिडेंट रॉबर्ट मुगाबे भी पहुंचे अफ्रीका-
आपको बता दें कि इस वक्त 93 वर्षीय जिम्बॉब्वे के प्रेसिडेंट रॉबर्ट मुगाबे ‘कॉम्प्लिकेटिंग द डिप्लोमेटिक डिलेमा कन्फ्रंटिंग प्रेटोरिया’ नामक एक क्षेत्रीय समिट में हिस्सा लेने के लिए साउथ अफ्रीका में ही हैं। उन्हें वहां बाद में पहुंचना था, मगर ग्रेस मुगाबे के ऊपर आए संकट को देखते हुए वह पहले ही साउथ अफ्रीका पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि ग्रेस मुगाबे को रॉबर्ट मुगाबे की संभावित उत्तराधिकारी के तौर पर भी देखा जा रहा है।

सूत्रों का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका इस बात के लिए लगभग मन बना चुका है कि मुगाबे की पत्नी को कूटनयिक संरक्षण का लाभ दिया जाए ताकि उन पर केस नहीं चले और वो आराम से जिम्बॉब्वे लौट सके।