Trump & MOdi Friendship, PM Modi, Donald Trump, India-America Relationship, International News

वाशिंगटन, अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने आज प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संबंधों को लेकर बयान दिया है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के मोदी के साथ यकीनन मजबूत संबंध हैं।

नोर्ट ने कहा कि मुझे मालूम है कि उनकी बेटी (इवांका) को पिछले साल हैदराबाद जाकर वास्तव में बहुत अच्छा लगा। ये संबंध काफी महत्वपूर्ण हैं और इनकी महत्ता बढ़ती जा रही है। हीथर ने अफगानिस्तान में भारत की विकासात्मक भूमिका की भी सराहना की। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने भी इस माह की शुरूआत में कहा था कि भारत और अमेरिका के संबंधों में ‘‘असीम’’ संभावनाएं है और उन्होंने आर्थिक एवं प्रशासनिक सुधार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आक्रामक रुख की प्रशंसा की थी।