इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं.

यूपी बोर्ड की सचिव श्रीमती नीना श्रीवास्तव के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडियट की प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 15 नवम्बर से और बोर्ड की परीक्षाएं छह फ़रवरी 2018 से होनी प्रस्तावित हैं।

हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 दिन में और इंटर की 21 दिन में ख़त्म होंगी। सबसे पहले हाईस्कूल और इंटर में प्रमुख विषयों  की परीक्षाएं शुरू होंगी जबकि इसके पूर्व यूपी बोर्ड में हिंदी सहित अन्य सरल विषयो की परीक्षाएं शुरू होती थीं।

श्रीमती नीना श्रीवास्तव  ने बताया कि करीब 9 हजार परीक्षा केंद्र बनाये जा रहे हैं।