इंटरमीडिएट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया। इस बार के रिजल्ट में फतेहपुर जिले का जलवा देखने को मिला।

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की टॉपर इसी जिले से हैं। हाईस्कूल में तेजस्वी देवी ने 575 (95.83 %) अंक हासिल कर पहले स्थान पर रहीं, जबकि प्रियांशी तिवारी ने 481 अंक (96.20 %) हासिल कर इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप किया। एसबीएमआईसी रघुवंशपुरम की छात्रा प्रियांशी ने अपनी इस सफलता का श्रेय गुरुजनों और अपने माता-पिता को दिया। उन्होंने कहा कि ये उनके आशीर्वाद का ही नतीजा है।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें एेसे परिणाम की उम्मीद थी, तो उन्होंने कहा मेहनत की थी अब ख़ुशी हो रही है।उन्होंने कहा कि वे आगे सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती हैं। वे आईएएस बनकर समाज की सेवा करेंगी। प्रियांशी ने हिंदी में 95, इंग्लिश में 94, मैथ में 96, फिजिक्स में 90 और केमिस्ट्री में 96 अंक हासिल किए हैं।

एसबीएमआईसी रघुवंशपुरम की ही भावना, सोनम सिंह और विजय लक्ष्मी सिंह (जय मां एसजीएमआईसी राधा नगर कॉलेज) ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीनों को 479 अंक प्राप्त हुए।

इसके साथ ही टॉपर लिस्ट में पहले छह स्थानों पर फतेहपुर की ही छात्राएं रही। जय मां एसजीएमआईसी राधा नगर कॉलेज की प्रियंका द्विवेदी और अनुराधा पांडेय ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। दोनों को 477 अंक मिले।