Chapra-Varanasi Intercity

छपरा से वाराणसी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस गुरुवार को फेफना से मऊ की बजाय वाराणसी रेलवे ट्रैक पर रवाना कर दी गई। जानकारी मिलने पर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। ट्रेन के चालक ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद आनन-फानन ट्रेन को वापस स्टेशन पर लाया गया। करीब 25 मिनट बाद सुबह 6.47 बजे ट्रेन मऊ के रास्ते से वाराणसी के लिए रवाना हुई। समय रहते ट्रेन को वापस कर लिया गया, नहीं तो एक और बड़ा हादसा हो सकता था। इस लापरवाही के लिए स्टेशन मास्टर वीएस पांडेय को डीआरएम वाराणसी ने तत्काल निलंबित कर दिया है।

छपरा से चलकर बलिया होते हुए गुरुवार की सुबह 6.22 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस फेफना पहुंची। कुछ देर स्टेशन पर खड़ी रहने के बाद स्टेशन मास्टर ने उसे मऊ रेलखंड के बदले वाराणसी रेलखंड पर सिग्नल दे दिया। ट्रेन स्टेशन से रवाना भी हो गई, मगर यात्रियों के शोर-शराबा करने के कारण केबिन के पास चालक ने ट्रेन को रोक सूचना फेफना स्टेशन पर दी। स्टेशन मास्टर को गलती का अहसास हुआ और उन्होंने चालक को ट्रेन को बैक कर वापस स्टेशन पर लाने को कहा। इस दौरान स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल मचा रहा। ट्रेन स्टेशन पर करीब 25 मिनट तक खड़ी रही। स्टेशन अधीक्षक जेएन पाठक ने बताया है कि ट्रेन सुबह 6.47 बजे इंदारा, मऊ के रास्ते वाराणसी रवाना कर दी गई है।

जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार ट्रेन को इंदारा मऊ की तीन नंबर लाइन पर लेने की जगह वाराणसी रेलखंड की एक नंबर लाइन पर ले लिया। जिससे अफरा-तफरी मच गई। हालांकि केबिन से पहले ही ट्रेन को प्लेटफार्म पर लाकर तीन नंबर लाइन से इंदारा-मऊ रेलखंड पर रवाना कर दिया गया। इतनी बड़ी गलती के चलते स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया गया है।