Amazon India

भारत में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन जल्द ही 1000 लोगों को नौकरी देने वाला है। भारत में ज्यादातर अमेजनर सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल रिसर्च और डेवलपमेंट विभाग में काम करने वाले लोगों के लिए नौकरी निकालता है। अमेजन ने रिसर्च साइंटिस्ट डेटा एनालिटिक्स नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग और एंड्रॉइड डेवलपर्स के लिए भर्ती निकाली है।

अमेजन में ये भर्ती अलग-अलग विभागों में निकली हैं जैसे अमेज़ॅन.कॉम अमेज़ॅन.इन डिवाइसेस बिजनेस और क्लाउड कंप्यूटिंग डिवीजन अमेज़ॅन वेब सर्विसेज अमेजन ने अपनी वेबसाइट पर भारत में 1,245 भर्ती के बारे में बताया है। भारत में अमेजन ने अपने ऑफिसों में 50,000 भारतीयों को हायर किया हुआ हैं अमेरिका के बाद भारत अमेजन का दूसरा सबसे बड़ा वर्क सेंटर है।

बेंगलुरु हैदराबाद और चेन्नई में निकली वैकेंसी

ऐडब्लूएस अमेज़ॅन की सबसे लाभप्रद बिजनेस यूनिट भारत में 195 लोगों को जॉब देने की योजना बना रही है। अमेजन ने बेंगलुरु में 557 हैदराबाद में 403 और चेन्नई में 149 पोस्ट के लिए भर्ती निकाली है।