गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में बीते दिन दूसरी क्लास में पढ़ने वाले छात्र प्रद्युम्न की हत्या पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यह घटना स्कूलों और लोगों के लिए चेतावनी है।

प्रद्युम्न की हत्या को केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया। उन्होंने कहा, यह घटना स्कूलों और लोगों के लिए एक चेतावनी है। शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘CBSE से रिपोर्ट मांगी है, रिपोर्ट मिलने पर कदम उठाएंगे।

ख़बरों के मुताबिक़, 7 वर्षीय प्रद्युम्न के साथ यौन शोषण की कोशिश हुई थी। बच्चे की हत्या के आरोप में पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक अशोक कुमार नाम के इस कंडक्टर ने स्कूल के बाथरूम में बच्चे के साथ पहले यौन शोषण की कोशिश की। जब मासूम डर कर चिल्लाने लगा तो कंडक्टर नाकाम होने पर बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी कंडक्टर ने अपना गुनाह कबूल लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कंडक्टर ने इस वारदात को अकेले अंजाम दिया। बता दें कि आज आरोपी कंडक्टर को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस पूरे मामले पर परिवार और अन्य अभिभावकों का विरोध प्रदर्शन जारी है। लोगों ने रयान इंटरनेशनल स्कूल के बाहर विरोध किया।

कोई चाकू लेकर अंदर कैसे चला गया?
पीड़ित के पिता पुलिस कमिश्नर के ऑफिस के बाहर पहुंचे। उनके साथ उनका वकील भी था। उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गुजारिश की है। पीड़ित के वकील ने बताया है कि स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है और स्कूल के खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी। ऑल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन के अशोक अग्रवाल ने कहा है कि, ‘कोई चाकू लेकर अंदर कैसे चला गया? यह एक घटना है, मगर इसका जवाब मिलना चाहिए कि यह घटना कैसे हुई?’ ख़बर सुनकर स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने वहां तोड़-फोड़ की और हंगामा भी किया।

शुक्रवार रात निकाला गया कैंडल मार्च
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करने की अनुशंसा की है। इस पूरे मामले के बाद अभिभावकों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता और नाराजगी फैल गई। कैंडल मार्च भी निकाला गया। हालांकि दिल्ली के निजी स्कूलों ने कहा है कि यह अपनी तरह का इकलौता मामला है और इसको लेकर लोगों को कोई आम धारणा नहीं बनानी चाहिए।

सब्जी काटने वाले चाकू से हुई हत्या…
आरोपी अशोक 8 महीने से स्कूल में बस कंडक्टर की नौकरी कर रहा था। वो घमरोज़ गांव का रहने वाला है, वो स्कूल के टॉयलेट को अक्सर यूज़ करता था। आज जब वो टॉयलेट गया, तो उसे 7 साल का प्रद्युम्न दिखा। उसने बच्चे को सेक्सुअली आक्रमण करने की कोशिश की। बच्चे ने जब इसका विरोध किया, तो अशोक ने अपनी जेब से चाकू निकाला और बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी। वो विशेष रूप से इसी बच्चे को टारगेट नहीं करने आया था। उसने टॉयलेट में बच्चा देखा और वारदात को अंजाम दे दिया। चाकू सब्ज़ी काटने वाला था, जो उसकी जेब में रह गया था। पुलिस अशोक के क्रिमिनल रिकॉर्ड की जांच कर रही है।