England Vs New Zealand,One Day Match,England Win By 7 Wickets

क्राइस्टचर्च : प्लेयर ऑफ द मैच जॉनी बेयरस्टॉ (104) की शानदार शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने शनिवार को न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पांच वनडे मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। हेग्ले ओवल मैदान पर खेले गए पांचवें और अंतिम वनडे मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 223 रन बनाए। इस लक्ष्य को इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 32.4 ओवरों में 229 रन बनाकर ही हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड के लिए क्रिस वोक्स और आदिल राशिद परेशानी का सबब बने रहे। वोक्स ने पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर मुनरो को विकेट के पीछे खड़े जोश बटलर के हाथों कैच आउट करवाया। इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज आज फीके नजर आए। इस कारण न्यूजीलैंड ने 100 का स्कोर पार करने से पहले ही अपने पांच अन्य बल्लेबाज खोए।

इसके बाद, हैनरी निकोल्स (55) ने अर्धशतकीय पारी खेल न्यूजीलैंड को संभालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें टॉम कुरान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। निकोल्स 177 के स्कोर पर कुरान की गेंद पर इयोन मोर्गन के हाथों लपके गए। न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले मिशेल सेंटनर (67) को वोक्स ने आउट किया। सेंटनर आठवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। उन्होंने 71 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के लगाए। इसके बाद, वोक्स ने टिम साउथी (10) को और कुरान ने ईश सोढ़ी (5) को आउट कर न्यूजीलैंड की पारी 223 रनों पर समेट दी।

इस पारी में इंग्लैंड के लिए वोक्स और राशिद ने तीन-तीन विकेट लिए, वहीं कुरान को दो सफलता मिली। वुड और मोइन अली भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को जीत के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी। सलामी बल्लेबाज बेयरस्टॉ और एडम हेल्स (61) ने 155 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को आधी जीत दिला दी थी।

बेयरस्टॉ ने अपनी पारी में केवल 60 गेंदों का सामना कर नौ चौके और छह छक्के लगाए। हेल्स ने 74 गेंदों पर नौ चौके लगाए। इसके बाद, जोए रूट (नाबाद 23) और बेन स्टोक्स (नाबाद 26) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। इसके दम पर इंग्लैंड ने इस सीरीज को 3-2 से जीत लिया। इस पारी में न्यूजीलैंड के लिए ट्रैंट बाउल्ट, सेंटनर और सोढ़ी ने एक-एक विकेट लिए।