colin

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मनुरो ने टी-20 इंटरनेशनल में तेज अर्धशतकों का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. हैमिल्टन में त्रिकोणीय वनडे सीरीज के छठे मैच में मुनरो ने इंग्लैंड के खिलाफ लक्ष्य (195 रन) का पीछा करते हुए 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. मुनरो ने 21 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें उनके 7 छक्के और तीन चौके शामिल थे.

हालांकि, इंग्लैंड ने यह रोमांचक मुकाबला 2 रनों से जीत लिया. आखिरी गेंद पर कॉलिन डी ग्रैंडहोम चौका नहीं लगा पाए. कीवी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 192/4 रन ही बना पाई. मुनरो के अलावा मार्टिन गप्टिल की 62 रनों की पारी भी बेकार गई. चोट के बाद वापसी कर रहे कप्तान इयोन मोर्गन के नाबाद 80 रन की बदौलत इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194/7 का स्कोर खड़ा किया था.

इसके साथ ही 30 साल के मुनरो ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए, जिनके नाम अब 18 या इससे कम गेंदों पर तीन अर्धशतक हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ 14 और 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 गेंदों में फिफ्टी जमाई थी. मुनरो का 14 गेंदों में अर्धशतक टी-20 इंटरनेशनल की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है. युवराज सिंह के नाम 12 गेंदों में अर्धशतक (इंग्लैंड के खिलाफ 2007 में) लगाने का रिकॉर्ड है. मुनरो को आईपीएल-2018 की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 1.9 करोड़ में खरीदा है.