South Delhi, Crime, Greater Kailash, Stab

नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में एक नौकरानी द्वारा अपनी बुजुर्ग मालकिन पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता का एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उपचार करवाया गया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 के N ब्लॉक में पीड़िता के परिवार ने दिवाली में ही शिफ्ट किया है और नौकरानी को भी कुछ ही दिन पहले नौकरी पर रखा था.

पीड़िता  72 वर्षीया नीरजा गुप्ता नेपुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि गुरुवार की शाम 4.0 बजे टिगरी की रहने वाली 23 वर्षीय नौकरानी तुलसी ने अपनी बीमार चल रही मां के इलाज के लिए उनसे 5 लाख रुपये मांगे थे. लेकिन जब उन्होंने इतने रुपये देने में असमर्थता जताई तो उसने उन्हें मारने की कोशिश की. आरोपी नौकरानी ने पीड़िता पर चाकू से करीब 10 वार किए. पीड़िता के गर्दन पर कई जगह घाव हैं.

हालांकि पीड़िता ने भी नौकरानी का डटकर मुकाबला किया और नौकरानी से चाकू छीनकर उस पर पलटवार भी किए. इसके बाद पीड़िता ने चतुराई से काम लिया और किसी तरह नौकरानी को वहां से जाने के लिए समझाया.

 

उधर पुलिस कंट्रोल रूम को नौकरानी की तरफ से लूट का शिकार होने की शिकायत मिली. लेकिन पुलिस को बाद में पता चला कि यह नौकरानी की चाल थी. दरअसल वह पुलिस को दिखाना चाहती थी कि वह घटना के समय ग्रेटर कैलाश में थी ही नहीं. उसने पीसीआर को कॉल कर बताया था कि वह ऑटो से खानपुर गई, लेकिन ऑटो वाले ने उससे 2.5 लाख रुपये लूट लिए और उस पर चाकू से हमला भी किया.

लेकिन पीड़िता का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस को नौकरानी पर शक हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. घायल बुजुर्ग उपचार के बाद घर लौट आई हैं और उनकी हालत स्थिर है.