मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और डायरेक्ट करण जौहर एक विवाद में फंस गए हैं. इतना ही नहीं इस विवाद के चलते करण जौहर को जेल भी जाना पड़ सकता है. रिपोर्ट के अनुसार करण जौहर को दिल्ली सरकार की ओर से एक नोटिस भेजा गया है. दरअसल करण जौहर इनदिनों स्टार प्लस के चर्चित रियलिटी शो इंडिया नेक्स्ट सुपरस्टार को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. इस शो में उनके साथ रोहित शेट्टी भी हैं. इस रियलिटी शो के दौरान कमला पसंद पान मसाला का एड दिखाना उन्हें भारी पड़ सकता है.

एक हिंदी वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के अनुसार COTPA एक्ट यानि सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट्स एक्ट के तहत चैनल मालिकों के साथ-साथ धर्मा प्रोडक्शन, एंडमोल प्रोडक्शन कंपनी को दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट ने नोटिस जारी किया है. करण जौहार और रोहित शेट्टी इस शो के जज हैं लिहाज इसलिए उनके खिलाफ भी नोटिस जारी किया गया है.

खबर के अनुसार करण जौहर के भेजे गए नोटिस के अंदर उनसे 10 दिन के भीतर इस पर जवाब मांगा गया है. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उन पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार ‘इंडिया नेक्स्ट सुपरस्टार’ शो से जुडे सभी लोगों को ‘सेरोगेटेड एड’ दिखाने का भी दोषी पाया गया है.

वहीं इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि अगर 10 दिनों के अंदर यह विज्ञापन बंद नहीं किया गया तो इसका ज्यादा नुकसान करण जौहर को हो सकता है क्योंकि उनके खिलाफ कोटपा एक्ट का वॉयलेशन करने में दूसरी बार नोटिस भेजा गया है. अगर वो जवाब नहीं देते हैं तो उन्हें 5 साल जेल और दो हजार जुर्माना चुकाना पड़ सकता है. अधिकारियों का कहना है कि इंडिया नेक्स्ट सुपरस्टार को ज्यादातर यंगस्टर्स देखते हैं और शो में कमला पंसद को प्रमोट किया जा रहा है. जो कि उनके लिए गलत साबित हो सकता है. इसलिए उन्हें शो से ये एंड बंद करना होगा.