Journalist

बिहार में एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। रविवार को बिहार के महराजगंज में हिंदुस्तान अखबार के पत्रकार राजेश अनल को बदमाशों ने चाकू मार दिया। राजेश को यह चाकू मौनिया बाबा मेले के दौरान मारा गया। राजेश की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है, जिसे देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है। आपको बता दें कि राजेश अखबार में एक क्राइम रिपोर्टर के तौर पर काम करते थे।

आपको बता दें कि पत्रकारों पर हमले की बिहार में ये कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी सीवान जिले के पत्रकार राजदेव रंजन को भी पिछले साल 13 मई को ऑफिस से घर लौटते वक्त कुछ बदमाशों ने गोली मार दी थी। इस मामले में उनकी पत्नी आशा रंजन ने आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पर साजिश का आरोप लगाया था। 26 दिसंबर की रात उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात शख्स ने धमकी भी दी थी। इस मामले की जांच अभी सीबीआई कर रही है।