टेलीविज़न इतिहास के सबसे लम्बे शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की सत्रहवीं सालगिरह आज है। 8 साल तक चले इस शो के सत्रह साल होने पर शो की प्रोडूसर और लीड एक्ट्रेस पुराने दिनों को याद करके भावुक हो गयीं।
एकता कपूर ने सोशल मैदा पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ” 17 साल पहले समीर नाम के आदमी और स्टार प्लस चैनल ने एक यंग प्रोडूसर को मौका दिया था। मेरी ज़िदगी बदल गयी और इंडिया को टीवी इतिहास का सबसे लम्बा शो मिला। भारतीय परिवारों पर इस शो का जो प्रभाव था, वो मुझे आज भी भाव विभोर कर देता है। मैं धन्यवाद् ऐडा करना चाहती हूँ कि मुझे इस सफर में शामिल होने का मौका मिला। और जिसने हम सब तो समझाया वो था फर्स्ट फीमेल करैक्टर जिसने एक विश्वव्यापी प्रभाव छोड़ा। और एक नई घटना को जन्म दिया। तुलसी !! थैंक यू और जय श्री कृष्णा… #17yearsofkyunki”
एकता ने अपनी माँ शोभा कपूर , स्मृति ईरानी और उनके पति ज़ुबिन ईरानी के साथ अपनी सल्फर पोस्ट करते हुए लिखा ,” रिश्तों के भी रूप बदलते हैं…. कहानी अब भी वही ?????#17yearsofkyunki”
दूसरी तरफ स्मृति ने इस शो की अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की। उन्होंने इस फोटो का कैप्शन दिया, ” #17yearsofkyunki इस तरह शुरू हुआ था। ”
‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’ एक आदर्श बहू तुलसी वीरानी की कहानी थी , जोकि पंडित की बेटी थी जिसकी शादी एक अमीर बिज़नेस टाइकून मिहिर वीरानी से हो जाती है। ये शो 2000 से 2008 तक चला।








