chris gayle

कल आईपीएल में हुए जबरदस्त मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात लॉयंस को 21 रनों से मात दी। क्रिस गेल (77) और विराट कोहली (64) के अर्धशतकों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवर में मात्र 2 विकेट के नुकसान पर 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

आरसीबी को 122 के स्कोर पर पहला झटका लगा। पहले विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी हुई थी। गुजरात की ओर से रवींद्र जडेजा खासे महंगे रहे. टी-20 में उन्होंने पहली बार 4 ओवर में 57 रन दियें। केदार जाधव और ट्रेविस हेड ने 16 गेंदों में 38 और 30 रनों की पारी खेली। ट्रेविस (30 रन) और जाधव (38 रन) ने 54 रनों की अविजित साझेदारी की।

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुजरात लॉयंस के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 192/7 रन ही बना पाई।

दिनेश कार्तिक (1 रन) और ड्वेन स्मिथ (1 रन) सस्ते में आउट हो गए और मैक्कुलम (72 रन)की पारी खेली। रवींद्र जडेजा (23 रन) रन बनाकर आउट हो गए। ईशान 39 रन पर आउट हुए। चहल ने अपने कोटे के 4 ओवर में 3 विकेट निकाले।. .

21 रनों की जीत के साथ ही आरसीबी ने अपने छह मैचों में दूसरी जीत हासिल की। अब वह आखिरी स्थान से ऊपर उठकर छठे स्थान पर है। गुजरात को पांच मैचों में चौथी हार मिली और वह प्वाइंट टेबल में आखिरी स्थान पर है।

आरसीबी के धुरंधर क्रिस गेल (77 रन, 38 गेंदों में ) मैन ऑफ द मैच रहे। गेल ने t-20 में अपने 10000 रन भी पूरे करे।