Hyderabad, Minor Driver, Arrest, Jail

नई दिल्ली: अक्सर आपने देखा होगा कि मां-बाप अपने नाबालिग बच्चों को सड़कों पर धड़ल्ले से गाड़ी दौड़ाने की खुली छूट दे देते हैं। इससे वह बच्चों की जान को तो जोखिम में डालते ही हैं बल्कि दूसरों के लिए भी मुसीबत का सबब बन जाते हैं। अब इस तरह की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए हैदराबाद पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है, जिसके तहत ऐसे बच्चों के माता-पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक पिछले दो महीनों में यहां 26 ऐसे पैरंट्स को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनके 18 साल से कम उम्र के बच्चे सड़क पर ड्राइविंग करते हुए पाए गए।

जागरूकता के लिए चलाया जा रहा अभियान
मीडिया से बातचीत के दौरान हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर अनिल कुमार ने बताया कि शहर में नाबालिगों द्वारा गाड़ी चलाने की बढ़ती घटनाओं के बाद जागरूकता के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मार्च में 20 पैरेंट्स को भेजा गया था। वहीं इस महीने अभी तक 6 पैरैंट्स जेल भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ-साथ माता-पिता की काउंसिलिंग के लिए भी तमाम व्यवस्था की गई है।

पिछले दिनों हुआ था दर्दनाक हादसा
आपको बतां दे कि हैदराबाद में पिछले दिनों ही इंजीनियरिंग की चार छात्राओं ने सड़क किनारे सो रहे 48 वर्षीय अशोक पर गाड़ी चढ़ा दी। घटना में अशोक की मौत हो गई थी। इनकी आयु 19-21 के बीच बताई जा रही थी।