विलियम्सन

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी, 2017 के ग्रुप ए का दूसरा मुकाबला विश्वविजेता आॅस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं। केन विलियमसन और ल्यूक रोंची की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।

जोस हेजलवुड ने न्यूजीलैंड को पहला झटका देते हुए मार्टिन गप्टिल को ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच कराया। ऑस्ट्रेलिया इस मैच में जोस हाजलेवुड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी है। वहीं न्यूजीलैंड के पास भी ट्रेंट बाउल्ट और टिम साउदी के रूप में दो अच्छे तेज गेंदबाज हैं। चैंपियंस ऑस्ट्रेलियाई टीम लंबे अर्से के बाद एकदिवसीय मैच खेलेगी। बावजूद इसके ऑस्ट्रेलिया खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। उसके पास मार्कस स्टोइनिस और जॉन हेस्टिंग्स के रूप में दो अच्छे हरफनमौला खिलाड़ी हैं।

अच्छे गेंदबाज और हरफनमौला खिलाड़ियों के रहते हुए ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड के लिए कड़ी चुनौती साबित हो सकता है।