Imran-Tahir-of-South-Africa

आईपीएल में अनसोल्ड रहे साउथ अफ्रीकी व टी-20 के नंबर वन बॉलर इमरान ताहिर को आईपीएल में एंट्री मिल गयी है। ताहिर को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। उनको यहां ऑस्ट्रेलिया के चोटिल प्लेयर ऑल राउंडर खिलाड़ी मिशेल मार्श की जगह लेंगे। फरवरी में हुई IPL की नीलामी में ताहिर को किसी भी टीम ने खरीदने में कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।

लेग स्पिनर ताहिर इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा थे। उन्हें नीलामी से पहले उनकी टीम ने रिलीज कर दिया था। ताहिर की इस साल बेस प्राइस 50 लाख रुपए थी। इमरान ताहिर ने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए 20 मैचों में 29 विकेट झटके हैं। वहीं, चोटिल मार्श को कंधे की सर्जरी के कारण लगभग 9 महीने तक क्रिकेट फील्ड से दूर रहना पड़ेगा। मार्श भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं।

आईपीएल सीजन 10 के पहले ही मार्श, क्विंटन डि कॉक जैसे बड़े खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। वहीं, दिल्ली डेयरडेविल्स के प्लेयर जेपी डुमिनी ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने भी इस आईपीएल सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है।