विश्व

अंताल्या: शंघाई में तीरंदाजी विश्व कप के दूसरे चरण में भारतीयों का तीरंदाजी प्रदर्शन निराशाजनक रहा। दूसरे चरण में पुरुष तथा महिला दोनों कंपाउंड टीमें सेमीफाइनल में हार गई।

महिला टीम को शीर्ष वरीयता प्राप्त डेनमार्क ने 233.230 से मात दी। वहीँ विश्व कप के पहले चरण में स्वर्ण पदक जीतने वाली पुरुष कंपाउंड टीम दूसरी वरीयता वाली डेनमार्क टीम से कड़े मुकाबले में 234.236 से हार गई। अब दोनों टीमें फ्रांस और इटली के खिलाफ 10 जून को कांस्य पदक का मुकाबला खेलेंगी।

दुनिया के नंबर एक तीरंदाज स्टीफन हांसेन की अगुवाई में डेनमार्क टीम (आंद्रियास डारम और मार्टिन डाम्सबो) ने पहले छोर पर परफेक्ट 60 का स्कोर बनाया। रिकर्व वर्ग में भी पुरुष टीम पहले ही दौर में निचली रैंकिंग वाली जर्मनी से 0.6 से हार गई। वहीं महिला टीम क्वॉर्टर फाइनल में रूस से 0.6 से हारी।अभिषेक वर्मा, सी राजू श्रीथर और गुरविंदर सिंह उनका सामना नहीं कर सके।

प्रीति और अंकिता भगत दूसरे दौर से बाहर हो गईं। दीपिका को पहले 2 दौर में बाय मिला है और वह उक्रेन की 32वीं रैंकिंग वाली वेरोनिका एम से खेलेगी। पुरुषों के व्यक्तिगत कंपाउंड वर्ग में वर्मा ने आइसलैंड के गुडमुंडुर ओर्न जी को 146.126 से हराया।