नई दिल्ली, 25 अप्रैल 2021

कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित देश में सोशल मीडिया पर अफवाहें और गलत जानकारी फैलाए जाने को लेकर सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कोविड को लेकर गलत जानकारियां फैलाने वाली करीब 100 पोस्ट को हटाने के लिए कहा है।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहे देश में कोविड-19 को लेकर गलत जानकारियां भी फैलाई जानी शुरू कर दी गई हैं। इसमें पुरानी और असंबंध तस्वीरें, विजुअल का इस्तेमाल फिर कोविड प्रोटोकॉल के बारे में गलत जानकारियां फैलाना शामिल हैं।

इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से गलत जानकारियां फैलाए जाने को लेकर कुछ खास यूजर की करीब 100 पोस्ट हटाने के लिए कहा गया है।

मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इन पोस्ट के चलते महामारी के खिलाफ लड़ाई में बाधाऔर सार्वजनिक व्यवस्था में गड़बड़ी को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है।