CMO

राजधानी लखनऊ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में उस समय हड़कंप मच गया। जब सीएमओ ने अपनी टीम के साथ अचानक छापेमारी की। सीएमओ की छापेमारी के दौरान कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले।

कई जगह चपरासी अस्पताल चला रहे थे तो कहीं गंदगी का अम्बार लगा मिला। इस पर सीएमओ भड़क गए और डॉक्टरों का वेतन काटने का निर्देश दिए हैं।घंटों के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग में कई खामियां मिलीं।

अस्पताल में मिलीं एएनएम और चपरासी
सीएमओ की टीम बुधवार सुबह औचक निरीक्षण के लिए निकली। सीएमओ सीएस बाजपेई अपनी टीम के साथ जिया मऊ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां ड्यूटी पर कोई डॉक्टर नहीं मिला।

इस अस्पताल में ड्यूटी पर केवल चपरासी और एएनएम मिलीं। इस पर सीएमओ भड़क गए और खूब खरी खोटी सुनाई। इसके बाद सीएमओ जब बालू अड्डा सीएचसी पहुंचे तो यहां महिला डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिली।

सीएमओ ने अस्पताल में गंदगी का अम्बार देखा तो वह आग बबूला हो गए। उन्होंने जल्द गंदगी साफ करने के निर्देश दिए। इसके बाद सीएमओ की टीम जुगौली पहुंची तो यहां भी डॉक्टर गायब मिले। सीएमओ ने लापरवाह डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही लापरवाह डॉक्टरों का वेतन काटने के भी निर्देश दिए हैं।