कृष्ण कुमार ऋषि

बिहार मे नई सरकार के सत्ता संभालने के बावजूद सूबे में भाजपा की राजद पर तीखी बयानबाजियों का दौर कम होता नहीं दिख रहा है। नई सरकार के कला, संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि अपने पिता के रास्ते पर न चलें। उन्होंने तेजस्वी को राजनीति का अध्ययन करने की नसीहत दी है।

दरअसल, कैबिनेट मंत्री बनने के बाद कृष्ण कुमार पहली बार पटना से कटिहार ट्रेन से पहुंचे। अपने गृह जिला पूर्णिया के बनमनखी जाते वक्त उन्होंने ये बातें कहीं। कटिहार से रवाना होने से पहले कृष्ण कुमार ऋषि ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को उनकी प्रस्तावित पैदल अपमान यात्रा पर नसीहत देते हुए कहा कि यह यात्रा एक ढकोसला है।

उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो के लाडले को सत्ता हाथ से चले जाने की बेचैनी है। उन्हें अभी राजनीति का अध्ययन करना चाहिए। अपने पिता की तरह घोटालेबाज बनने से बच कर अपना सम्मान बढ़ाना चाहिए।

युवाओं की बदलेगी दशा-
नवनिर्वाचित मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि कला और संस्कृति के मामले में जल्द ही सीमांचल के अच्छे दिन आयेंगे। सीमांचल में युवा की दशा बदलेगी और छिपी प्रतिभाओं को जल्द ही निखारा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि राज्य की नई सरकार विकास के रास्ते पर चल पड़ी है और अब तरक्की को कोई रोक नहीं सकता है।