लक्ष्य

आईपीएल के 38वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 163 रनो का लक्ष्य दिया है। बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना पाई।

बैंगलोर की तरफ से विराट ने 20 और डीविलियर्स ने 43 रन बनाये। केदार जाधव ने 28 और पवन नेगी ने 35 रनों की पारी खेली। शेन ट्रेविस हेड (12 रन) और वॉटसन (3 रन) की नाकामी का दौर जारी रहा।

मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया। मिचेल मैक्लेंघन 3 और क्रुणाल पंड्या को 2 विकेट मिलें। कर्ण सफलता प्राप्त हुई।

इससे पहले, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बैंगलोर की टीम में बद्री की जगह शेन वाटसन को जगह मिली है। वहीँ हरभजन सिंह की जगह कर्ण शर्मा को जगह दी है। हरभजन सिंह चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। मुंबई अंकतालिका में 14 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। आरसीबी की टीम 5 अंकों के साथ सातवें पायदान पर है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: ट्रैविस हेड, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शेन वॉटसन, मनदीप सिंह, केदार जाधव (विकेटकीपर), पवन नेगी, एडम मिल्ने, श्रीनाथ अरविंद, अनिकेत चौधरी, यज्वेंद्र चहल

मुंबई इंडियंस: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), जोस बटलर, नीतीश राणा, रोहित शर्मा (कप्तान ), किरॉन पोलार्ड, कृपाल पंड्या, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, मिचेल मैक्लेनाघन, जसप्रित बुमराह , लसिथ मलिंगा