evm

कोहिमा: नागालैंड में आगामी 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के हलफनामे के विश्लेषण में चौंकाने वाला जानकारी सामने आई है। हलफनामे में पता चला है कि चुनाव लड़ रहे 59 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिनमें 38.92 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ जदयू के रामोंगो लोथा सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) ने कुल 196 उम्मीदवारों में से 193 उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण किया। इस विश्लेषण से यह पता चला कि 114 उम्मीदवार करोड़पति हैं।  कल इस विश्लेषण की घोषणा नगालैंड के जाने माने युवा संगठन ‘यूथनेट नगालैंड’ के हेकानी जाखालू ने की।

जाखालू ने कहा कि तीन उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण इसलिए नहीं हो सका क्योंकि नागालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पब्लिक डोमेन में उनके हलफनामे अब तक स्पष्ट नहीं थे।  इसके अनुसार सबसे अमीर उम्मीदवार लोथा एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं। वह वोखा जिले में सनीस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। विश्लेषण के अनुसार जबकि नगा पिपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) की टिकट पर चुनाव लड़ रहे नगालैंड के मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग के हलफनामे के अनुसार उनकी कुल संपत्ति (चल एवं अचल) 3.52 करोड़ रुपए है।

तीन सर्वाधिक संपत्ति वाले उम्मीदवार
जनता दल (यूनाईटेड) के रामोंगो लोथा (38,92,21,960 करोड़),
भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के एल चिशी (38,20,26,456 करोड़),
नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट के नेईफियू रियो (36,41,65,827 करोड़)
-193 में से तीन-तीन उम्मीदवारों ने स्वयं के खिलाफ गंभीर एवं सामान्य आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है।
-शैक्षणिक योग्यता के तहत 52 उम्मीदवारों ने आठवीं से 12वीं पास और 137 उम्मीदवारों ने स्नातक अथवा इससे ऊपर की डिग्रीधरी है जबकि तीन उम्मीदवारों ने अपने को निरक्षर बताया है। कुल उम्मीदवारों में तीन महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।