Modi Cabinet

कैबिनेट ने प्रधानमंत्री की रिसर्च फेलो (पीएमआरएफ) योजना को लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके तहत देश के शीर्ष 3000 बीटेक ग्रेजुएट को आईआईटी और आईआईएससी में पीएचडी की पढ़ाई के लिये अनुदान दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीकी अध्यक्षता में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

आपको बता दें कि 1 फरवरी को संसद में पेश बजट में इस योजना की घोषणा सरकार ने की थी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इस योजना पर 1650 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस फेलोशिप योजना के तहत चुने गए छात्रों को आईआईटी और भारतीय विज्ञान संस्थान आदि में पीएचडी करने के लिए सीधे दाखिला मिल सकेगा। शुरू के दो वर्षों मे छात्रों को प्रति वर्ष हर महीने 70 हजार रुपए और उसके बाद 75 हजार रुपए तथा चौथे और पांचवे वर्ष में 80 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके अलावा ढाई लाख रुपए की आकस्मिक निधि भी दी जाएगी।