PM Modi

हिमाचल में सत्ता परिवर्तन को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरे जोर-शोर से जुटी हुई है। वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल दौरे पर भी हैं। जहां वह हिमाचल के बिलासपुर में एम्स की आधारशिला रखेंगे और उसके बाद वह एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं। यही नहीं पीएम मोदी ऊना भी जायेंगे, जहां वह ट्रिपल आईटी और कांगड़ा स्टील प्लांट का शिलान्यास करेंगे।

ऐसा होगा बिलासपुर एम्स-
आपको बता दें कि इस दिनों BJP का फोकस हिमाचल की सत्ता परिवर्तन पर है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पार्टी की ताकत को उभारने का काम करेगी। बता दें कि इसीलिए पीएम मोदी का हिमाचल दौरा पार्टी के लिए अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी हिमाचल के बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वह एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित भी करेंगे।

आपको बता दें कि शिमला-बिलासपुर रोड पर बनने वाला एम्स करीब 200 एकड़ में फैला हुआ है। पीएमओ के एक बयान के मुताबिक इस अस्पताल में करीब 750 बिस्तर होंगे। वहीँ इस अस्पताल के बनने में करीब 1350 करोड़ रुपए की लगत आएगी। अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा के अलावा भी कई सारी सुविधाएँ मिलेगी। जिसमे स्वास्थ्य नर्सिंग से लेकर स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर मेडिकल शिक्षा भी मुहैया कराई जाएँगी।

ट्रिपल आईटी और कांगड़ा स्टील प्लांट का शिलान्यास-
आपको बता दें कि पीएम मोदी आज ट्रिपल आईटी और कांगड़ा स्टील प्लांट का शिलान्यास भी करने वाले हैं। मन जा रहा है कि इस प्लांट से एक हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की पूर्ण संभावना है।