किरोन

आईपीएल सीजन 10 में मुंबई इंडियंस की टीम अंकतलिका में नंबर एक पर है। मुंबई प्लेऑफ में भी जगह बना। लेकिन प्ले ऑफ में जगह बनाने के बाद भी मुंबई इंडियंस ने लगातार दो मैच हारे है। कल आईपीएल में खेले गए मैच में मुंबई को पंजाब के हाथो 7 रनो से हार का मुँह देखना पड़ा था।

वेस्ट इंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने का कहना है कि, ‘टीम को इन दो हारों से घबराने की जरूरत नहीं है।’

ये भी पढ़ें: प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने उतरेगी पुणे की टीम

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारा सामना अच्छी टीमों से है लिहाजा जरूरी नहीं कि हर बार हम ही जीतें. लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हमारा मनोबल टूटा नहीं है. हम क्वालीफाई कर चुके हैं और पहला लक्ष्य क्वालीफिकेशन ही होता है। पिछली दो हार से साबित हो गया कि हम भी गलतियां कर सकते हैं। ’’

ये भी पढ़ें: जूही चावला ने शुरू की अनोखी पहल, छक्के पड़ने पर करेंगी ये….

पोलार्ड ने मैच के बाद कहा ,‘‘ इससे साबित होता है कि हम भी इंसान है और हर मैच नहीं जीत सकते। हम प्रदर्शन में सुधार की कोशिश कर रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हमारा प्रदर्शन खराब रहा लेकिन अच्छी विकेट पर हमने वापसी की। हम अगले तीन मैच जीतकर वापसी करेंगे।’’