Amethi,Sanjay Gandhi Hospital,Rahul Gandhi Constituency,Poor Father,Wrote Letter,with His Blood
राम मिश्रा अमेठी:
राम मिश्रा अमेठी

अमेठी: संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज में इलाज के दौरान हुय नवजात शिशु के मौत ने परिजनों को झकझोर दिया । इतना ही नही बेबस पिता ने अस्पताल के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए । सांसद राहुल गांधी को न्याय के लिए अपने खून से लिखा पत्र भी भेजा । मामला अमेठी आवास विकास निवासी अर्पित शंकर शुक्ल पत्नी पूनम शुक्ला को पेट मे बच्चा था डिलेवरी के समय परिजनों ने संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया था । पीड़ित के अनुसार पहले डॉक्टर नॉर्मल डिलेवरी का दावा कर रहे थे लेकिन एकाएक हालत नाजुक बताकर पैसे के उसूली के चक्कर मे ऑपरेशन कर दिया गया । और जच्चा-बच्चा को नॉर्मल बताकर बच्चे को ऑक्सीजन में रख दिया । जिसके बाद शनिवार को रात्रि 1 बजे नवजात शिशु की मौत हो गई मौत का कारण न तो डॉक्टर बता पा रहे है न ही अस्पताल प्रशासन जवाब दे पा रहा है । पीड़ित पिता अर्पित शंकर शुक्ल का कहना है कि ईलाज के नाम पर 50 से 55 हजार रुपये अस्पताल प्रशासन खा गए फिर भी हमारे बच्चे की मौत हो गई जब अस्पताल प्रशासन के बस की बात नही थी तो रैफर क्यो नही किया गया । उनका कहना है डॉ इन्दू सिंह ने ऑपरेशन किया था जो कि अमेठी सीएचसी में तैनात डॉक्टर सौरभ सिंह की पत्नी है ।

उन्होंने ने राहुल गांधी को दिये पत्र में लिखा है कि बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि आपके अस्पताल संजय गांधी मुंशीगंज धनउगाही डॉक्टरो के लापरवाही का अड्डा बन गया है मैं इसका भुक्तभोगी हूँ मेरे बच्चे की मौत हो गई जो चार दिन का था । बच्चा मेरा तड़पता रहा मैं देखता रहा डॉक्टर सब नदारत थे । मेरी पत्नी सदमे में है डॉक्टर ने ये नही बताया किस कारण से मेरे बच्चे की मौत हो गई। महोदय आप से निवेदन है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय जिससे किसी और मासूम शिशु की जान न जाय ।