pv sindhu

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने रविवार को स्पेन की कैरोलिना मरिन को योनेक्स इंडिया ओपन के फाइनल मुकबाले में हरा कर खिताब अपने नाम किया। फाइनल में वर्ल्ड की नंबर-5 सिंधु ने वर्ल्ड की नंबर-3 की खिलाड़ी स्पेन की कैरोलिना मारिन को 21-19, 21-16  से मात दी।

सिंधु इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार पहुंची थी और पहली बार में ही वह इसे जीतने में सफल रहीं। मारिन ने पूरे मैच में शानदार खेल दिखाया लेकिन वह सिंधु को पछाड़ने की कोशिश में हमेशा एक कदम पीछे रहीं।

कैरोलिना मरिन ने रियो ओलिंपिक (2016 ) के फाइनल में सिंधु को हराया था। सिंधु ने पहला गेम 22 मिनट में जीत कर कैरोलिना पर दबाव बनाया। और 47 मिनट में ओलिंपिक चैंपियन को हरा दिया

अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की बात की जाए। तो दोनों 9वीं बार आमने-सामने थीं। जिसमें सिंधु 4 बार जीत चुकीं हैं, जबकि कैरोलिना 5 बार जीत चुकी हैं।U