ramgopal verma

रामगोपाल वर्मा हमेशाअपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। रामगोपाल वर्मा बॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसरहैं।

इस बार उन्होंने एक ट्वीट करके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना कर डाली।

रामगोपाल वर्मा ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘योगी बहुत खूब हैं। मुझे आशा है कि वह देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। मुझे लगता है कि वह नरेंद्र मोदी से भी बेहतर हैं।’

रामगोपाल वर्मा ने एक अन्य ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बारे में भी लिखा है। रामगोपाल वर्मा ने लिखा कि ,”वह कुछ हासिल कर पाएं या नहीं, लेकिन मीडिया यह जरूर सुनिश्चित करेगा कि ट्रंप को अमेरिकी राजनीतिक इतिहास के सबसे बड़े जोक के तौर पर याद किया जाए। “

रामगोपाल वर्मा की अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरकार-3’ रिलीज होने वाली है। रिलीज होने से पहले ही फिल्म विवादों से जुड़ गई है। फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर नीलेश गिरकर ने दावा किया कि फिल्म की पटकथा उन्होंने लिखी और इसके लिए उनको समुचित पैसा और क्रेडिट नहीं दिया गया। वह अपनी इन मांगों के साथ मुंबई हाईकोर्ट भी पहुंचे थे।
इससे पहले भी रामगोपाल वर्मा ने सनी लियोनी को लेकर आपत्तिजनक व विवादित ट्वीट किया था। इसको लेकर एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने उनके खिलाफ गोवा में शिकायत भी दर्ज कराई थी।