लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राज्य सम्मेलन में सपा के कई दिग्गज नेता आये और मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस कार्यक्रम का समापन सपा महासचिव रामगोपाल यादव के भाषण के साथ हुआ।

रामगोपाल यादव ने कहा कि, ‘अगर 2019 में फिर मोदी सरकार बनी तो फिर कोई चुनाव नहीं होगा। ये देश एकतंत्रात्मक, एकदलीय शासन प्रणाली की तरफ बढ़ता जा रहा है। अगर इससे बचना है तो बहुत चालाकी से इन लोगो को हराना होगा।

सीएम योगी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इन्होने गोरखपुर से बाहर कभी कुछ नहीं देखा है। 1 पैसे का काम यूपी में 6 महीने में नहीं हुआ है। सपा नेता ने कहा कि अखिलेश की योजनाओं को भी यूपी सरकार ने बंद कर दिया। उन्होंने कहा देश को बचना समाजवादियों का परम कर्तव्य है।

रामगोपाल ने कहा कि देश को लूटने वाले बड़े आराम से देश को छोड़ कर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितना पैसा नोटबंदी के पास जमा हुआ, उसमें से काला धन कहाँ चला गया। रामगोपाल ने कहा कि देश की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है।

हमारी फसलें अच्छी नहीं हो रही, जीडीपी रेट भी हमारा लगातार गिरता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कुछ नहीं हो रहा बस दौरे किये जा रहे हैं।
सपा नेता ने कहा कि बस ये लोग अखिलेश पर इल्जाम लग रहे हैं, काम नहीं कर रहे। जिस प्रकार हिटलर सत्ता में आया और उसने संविधान में संशोधन करके जर्मनी बर्बाद कर दिया। वही स्थिति भारत की भी बीजेपी वाले लोग करने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जिस बिरादरी का बना वो लोग मंदिर में लड्डू बाँट रहे थे। सपा नेता ने कहा कि ये लोग क्यों खुश हो रहे, राष्ट्रपति का शक्ति क्या होती है। सीएम योगी पर रामगोपाल ने कहा कि पुजारी का पिछले भाषण का वीडियो आप देखें। ये लोग कहते हैं कि महिलाओं का रेप कर दो, दंगे कर दो।हमारे अखिलेश जी और योगी जी की कोई भी तुलना नहीं कर सकता।