क्वालिफायर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में दूसरा क्वालिफायर मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को हुए एकतरफा दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेट से हराकर चौथी बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब फाइनल में मुंबई की टीम एक बार से पुणे से भिड़ेगी। फाइनल मुकाबला रविवार को बेंगलुरू में होगा।
इस मैच में रोहित शर्मा के बल्ले से कुल 26 रन निकले। जिसके साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए 3000 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। बता दें कि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर लिजेंड सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेलते हुए 2334 रन बनाए हैं। उनके बाद इस लिस्ट में अंबाती रायडू आते हैं जिन्होंने कुल 2404 रन बनाए हैं।
एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई कोलकाता की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.5 ओवर में 107 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में मुंबई की टीम ने 14.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 111 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।