ट्विटर

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया। धोनी के अर्धशतक के बदौलत पुणे यह मैच जीतने में कामयाब रही। धोनी ने 19वें ओवर में 19 रन बनाकर मैच का रुख बदल दिया। पुणे को अंतिम ओवर में 11 रनों की जरूरत थी। मनोज तिवारी ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया। आखिरी गेंद पर धोनी ने चौका मारकर जीत टीम को जीत दिलाई।

हैदराबाद ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के सामने 20 ओवरों में 177 नो का लक्ष्य रखा था। जवाब में राइजिंग पुणे सुपरजायंट की ओर से राहुल त्रिपाठी और अजिंक्य रहाणे ने शुरुआत की। लेकिन 15 के स्कोर पर रहाणे ( 2 रन) को बिपुल शर्मा ने सिद्धार्थ कौल के हाथों कैच कराया। राशिद खान ने पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ (27 रन) को बोल्ड किया। राहुल ने अर्धशतक बनाते हुए59 रन बनाये। स्टोक्स (10 रन) को भुवनेश्वर कुमार ने पैवेलियन भेजा।

नराइजर्स हैदराबाद कप्तान डेविड वार्नर ने टीम को धीमी लेकिन अच्छी शुरुआत दिलाई। मोइसेस हेनरिक्स ने अपने टीम की तरफ से शानदार  सर्वाधिक 55 रनो की पारी खेली। इस पारी के दौरान हेन्रिक्स ने 6 चौके व 2 छक्के लगाये। केन विलियम्सन 21 रन बनाकर डैन क्रिस्टियन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। कप्तान डेविड वार्नर ने 43 रनो की पारी खेली। डेविड वार्नर को जीवन दान भी मिला था बारहवें ओवर में पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वॉर्नर का कैच छोड़ा था।

55 के स्कोर पर हैदराबाद को पहला झटका लगा। शिखर धवन 30 बनाकर इमरान ताहिर का शिकार बनें। शिखर धवन ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए।  बेन स्टोक्स के इसी ओवर में केन विलियम्सन ने मैच का पहला छक्का लगाया। दीपक हूडा ने भी 10 गेंदों में 19 रनों की तेज पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया।

राइजिंग पुणे सुपरजायंट के तरफ से जयदेव उनातकट, इमरान ताहिर और डैन क्रिस्टियन को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले, राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया था। पुणे की ओर से वाशिंगटन सुंदर डेब्यू करेंगे. वे लीग में पदार्पण करने वाले तीसरे सबसे कम उम्र (17 साल 199 दिन) के खिलाड़ी हैं।