SC/ST Act, Bharat Band, New Born Death, Ambulance, Protest

पटना, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत दर्ज मामलों में तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के हालिया दिशा निर्देशों के विरोध में दलित संगठनों के आज भारत बंद का बिहार में भी काफी असर देखा जा रहा है। बंद के नाम पर हिंसा पर उतरे प्रदर्शनकारी जगह-जगह तोड़फोड़ कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने बिहार में एंबुलेंस को रोक कर प्रदर्शन किया जिसके चलते एक नवजात की मौत हो गई। बता दें कि बंद के कारण जगह-जगह रेल व सड़क यातायात प्रभावित हैं।

बंद समर्थकों ने पटना व हाजीपुर के बीच उत्तर व दक्षिण बिहार की लाइफलाइन महात्मा गांधी सेतु को जाम कर दिया है। इस बंद को राजद, सपा, कांग्रेस और शरद यादव का समर्थन मिला है। बंद के दौरान वैशाली में एक कोचिंग संस्‍थान को बंद कराने के दौरान छात्रों से बंद समर्थकों की भिड़त हो गई। इसमें दर्जनों छात्र घायल बताए जा रहे हैं। हिसंक प्रदर्शन के कारण विभिन्न मार्गों पर चलने वाली लंबी दूरी की मेल/एक्सप्रेस समेत सवारी गाड़यिां कई स्टशनों पर घंटों से खड़ी हैं जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सर्वाधिक परेशानी महिला यात्रियों और छोटे बच्चों को हो रही है।