RAF

यूपी के मेरठ जिले के वेदव्यासपुरी स्थित आरएएफ 108वाहिनी परिसर में आयोजित RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) की 25वीं वर्षगांठ पर बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे। परिसर के भीतर की सुरक्षा खुद आरएएफ ने संभाल रखी जबकि, परिसर के बाहर की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस-पीएसी के जवानों ने संभाले रखा।

स्मरणीय डाक टिकट और कॉफी टेबल बुक का विमोचन-
पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक, आरएएफ 108 वाहिनी की 25वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक भी मौजूद रहे। सुबह 10:00 बजे राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर परतापुर हवाई पट्टी पर उतरा। यहां से वह सड़क मार्ग से आरएएफ परिसर पहुंचे।

यहां गृहमंत्री ने परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने आरएएफ 108 वाहिनी की 25वीं वर्षगांठ पर स्मरणीय डाक टिकट और कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने बताया कि गृहमंत्री के सड़क रूट पर वाहनों का कुछ देर के लिए यातायात परिवर्तित किया गया। आरएएफ के सिल्वर जुबली समारोह में जवानों की ताकत और जोश और जज्बा देखते ही बन रहा था।