hindu girl in burqa

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री में सुरक्षा जांच कर रही सीआईएसएफ की महिला सुरक्षा अधिकारी के सामने बुर्का पहने एक युवती पहुंची। युवती की सुरक्षा जांच पूरी करने के बाद महिला सुरक्षा अधिकारी की निगाह युवती के बोर्डिंग पास पर पड़ी। इसमें एक गैर-मुस्लिम नाम दर्ज था। उसने तत्काल इसकी जानकारी अपने आला अधिकारियों को दी।

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम युवती को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गई। दरअसल, युवती अपनी मां की निगाहों से बचने के लिए बुर्का पहन कर एयरपोर्ट पर आई हुई थी। वह अपने प्रेमी के साथ बैंकाक जा रही थी। मगर जांच के दौरान उसकी चालाकी पकड़ी गई। हालांकि, उसकी उम्र 19 साल पाए जाने पर पुलिस ने प्रेमी युगल को बैंकाक जाने की इजाजत दे दी।

एक न्यूज पोर्टल में की खबर के अनुसार, पुलिस ने मां को दलील दी है कि उनकी बेटी बालिग है, लिहाजा उसे रोकने का अधिकार उनके पास नहीं हैं। युवती की मां ने पुलिस को कॉल कर शिकायत की है कि उसकी नाबालिग बेटी अपने प्रेमी के साथ विदेश भागने की फिराक में है। लिहाजा, उसे एयरपोर्ट से विदेश जाने की इजाजत न दी जाए। पुलिस ने उनको भी थाने में बुला लिया।

पासपोर्ट के जरिए पुलिस ने सत्यापित किया है कि उनकी बेटी नाबालिग नहीं है बल्कि उसकी उम्र 19 वर्ष हो चुकी है। युवती ने बताया है कि वह प्रेमी के साथ बैंकाक जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी। एयरपोर्ट पर मां भी थी, ऐसे में उनसे बचने के लिए बुर्का पहना था। इसके बाद पुलिस ने युवती की सघन तलाशी लेने के बाद पाया कि सभी दस्तावेज ठीक हैं।