मिट्टी

घर में यदि मिट्टी के बने बर्तन रखें जाएं तो बुध और चंद्रमा अपनी शुभता बनाए रखते हैं। वास्तु विद्वान मानते हैं कि इसके उपयोग से सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है। मिट्टी के कुछ उपाय आप जीवन भर करेंगे तो घर-परिवार पर धन सदा बरसता रहेगा और जीवन की सभी बाधाओं को शांत करेगा। धर्म ग्रंथों और ज्योतिष में भी इसकी महिमा का गुणगान किया गया है।

1) मिट्टी से बने कुल्हड़ में चाय, लस्सी या कोई अन्य पेय पदार्थ पीने से मंगल ग्रह का अशुभ प्रभाव शांत होने लगता है।

2) हिंदू धर्म से संबंधित किसी भी त्यौहार पर घर में मिट्टी के दीये से रोशनी करें।

3) प्रतिदिन घर में शुद्ध गाय का घी डालकर मिट्टी से बना हुआ दीपक जलाएं। इससे समस्त दैवीय शक्तियां आप पर कृपा दृष्टि बनाएं रखेंगी।

4) घर के वातावरण को नकारात्मक ऊर्जा से दूर रखने के लिए उत्तर-पूर्वी दिशा में मिट्टी से बना हुआ कोई पक्षी रखें।

5) वैवाहिक जीवन में समस्याएं आ रही हों तो हर रोज तुलसी के पौधे पर मिट्टी का दीया जलाएं।

6) घर के मंदिर में मिट्टी से बनी देवी-देवताओं की प्रतिमाएं रखने से घर में धन का कोई अभाव नहीं रहता और अनचाहे संकटों से राहत मिलती है।

7) जो लोग प्रतिदिन मिट्टी के घड़े में से पानी पीते हैं, वह सदा स्वस्थ रहते हैं और उनके घर में सकारात्मकता का प्रवाह बना रहता है।