ढाका: बंगलादेश के पांच जिलों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में शुक्रवार को कम से कम 14 की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। मिमेनसिंह शहर में एक बस के तालाब में गिरने से चार लोग मारे गए। ईश्वरगंज पुलिस थाना के पुलिस अधिकारी बदरुल आलम ने कहा कि बस जब भैराब जा रही थी तो एक साईकिल को ओवरटेक करते समय चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया और बस तालाब में जा गिरी।

दुर्घटना में घायल हुए 19 लोगों को ईश्वरगंज हैल्थ कांप्लेक्स और मेमनसिंह मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना गुरुदासपुर के पुलिस अधिकारी दिलीप कुमार दास ने कहा कि नाटोर के हतिकुमरुल में नाटोर-बोनपारहा राजमार्ग पर एक बस ने तीन मोटरसाइकिल सवारों को कुचल दिया। थाना सदर के पुलिस अधिकारी कमरुल हासन ने कहा कि मदारीपुर जिले के उपजिले सदर में एक ट्रक ने तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दो यात्री मारे गए और दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार फेनी के उपजिला सदर में एक वैन ने ढ़ाका-चटगांव राजमार्ग पर खड़े पिक-अप ट्रक को टक्कर मार दी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। भोला जिले में एक एंबुलेंस ने एक नौ वर्षीय लड़की को कुचल दिया। गाजीपुर के जैनाबाजार में ढाका-मेमेनसिंह राजमार्ग पर यात्रियों से भरे वाहन ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। इस राजमार्ग पर एक अन्य व्यक्ति की भी सड़क दुर्घटना में कुचले जाने से मौत हो गई।