Raipur medical college

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई मासूम बच्चों की मौतों के बाद अब रायपुर के मेडिकल कॉलेज से बच्चों की मौत की खबर सामने आई है। रायपुर के आरबी अंबेडकर हॉस्पिटल में रविवार रात को तीन बच्चों की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन न मिलने के कारण हुई है। छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

बीमारी की वजह से हुई बच्चों की मौत-
स्वास्थ्य निदेशक आर प्रसन्ना ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कल ऑक्सीजन में कमी आई थी, मगर ऑक्सीजन की सप्लाई रुकी नहीं थी। उन्होंने कहा है कि बच्चों की मौत बीमारी की वजह से हुई है, ऑक्सीजन की कमी की वजह से नहीं हुई है।

गौरतलब है कि हाल ही में गोरखपुर के बीआरडी कॉलेज में इंसेफेलाइटिस से पीड़ित बच्चों की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हुई थी। 11 अगस्त को करीब 30 बच्चों की मौत की सूचना सामने आई थी, जिसके बाद हर दिन मौत का आंकड़ा बढ़ता गया और करीब 70 बच्चों की मौत हो गई थी। हालांकि, सरकार ने ये दावा किया था कि ऑक्सीजन की कमी के चलते बच्चों की मौत नहीं हुई है।