abraam khan and aaradhya bachchan

मुंबई : अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आरध्या और शाहरुख खान के बेटे अबराम का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है। दोनों के इस डांस परफॉर्मन्स को करोड़ों लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं। कहना लाज़मी होगा कि शाहरुख़-ऐश्वर्या के बच्चों से तो यही उम्मीद भी की जा सकती है मगर इतनी कम उम्र में ही दोनों इतने उम्दा कलाकार बन जाएंगे इस बात पर ज़रा हैरानी हो रही है।

दरअसल बात ये है कि ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आरध्या और शाहरुख खान का बेटा अब्राम दोनों एक साथ धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं। बीते वीकेंड को इनके स्कूल में एनुअल फंक्शन प्रोग्राम ऑर्गनाइज़ किया गया था। इस फंक्शन शाहरुख़ खान के बेटे अबराम और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या दोनों ने अलग-अलग एक ग्रुप डांस परफॉर्मन्स में हिस्सा लिया था।

अभिषेक-ऐश्वर्या के साथ-साथ खुद शाहरुख़ खान भी अपनी पूरी फैमिली के साथ इस एनुअल फंक्शन में अपने -अपने बच्चों को चियर करने पहुंचे थे।

जैसे ही आरध्या ने ग्रुप डांस में एंट्री मारी उनकी मासूमियत ने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया। आरध्या के क्यूट डांसिंग मूव्स देखकर अभि-ऐश के साथ-साथ सभी ने जमकर तालियां बजाई।

 

इसके बाद बारी आयी बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान के बेटे अबराम की परफॉर्मन्स की। अब्राम के स्टेज पर आते ही शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना काफी एक्साइटेड नज़र आयीं।

अबराम की परफॉर्मन्स के वक़्त शाहरुख़ खान भी काफी खुश नज़र आये। इस एनुअल फंक्शन में इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत की थी।